March 15, 2025

जादुई ट्रैक्टर

 जादुई ट्रैक्टर


बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–कहते हैं कि दुनिया कई अजीबो गरीब रहस्य से भरी हुई है ऐसा ही कुछ नजारा उस वक्त बिजनौर में देखने को मिला जब नामी-गिरामी जूते के शो रूम के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अचानक बिन ड्राइवर के स्टार्ट हो गया और खुद ब खुद चलते हुए पास के ही जूते के शो रूम में काँच के गेट को चकनाचूर करते हुए शो रूम के अंदर दाखिल हो गया बिन ड्राइवर ट्रैक्टर को चलते देख शोरूम कर्मचारियों के पसीने छूट गए बा-मुश्किल कूद फांद कर कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई वही जादुई ट्रैक्टर को देखने वालों का तांता लग गया।

-होली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में पुलिस प्रशासन के अफसर जिले भर के थानों में शांति समिति की मीटिंग कर रहे हैं इसी सिलसिले में बिजनौर कोतवाली शहर के आसपास के किसानों व संभ्रांत व्यक्तियों की आज दोपहर बिजनौर थाने में शांति समिति की मीटिंग में ट्रैक्टर से आए किशन कुमार नाम के किसान ने थाने की चंद कदम की दूरी पर यानी नामी-गिरामी कंपनी के जूते के शोरूम के बहार ट्रैक्टर खड़ा करके शांति समिति की मीटिंग में शामिल होने चला गया । तकरीबन 1 घंटे बाद खड़ा ट्रैक्टर जादुई तरीके से खुद-ब-खुद रहस्यमय ढंग से स्टार्ट हो गया और पल भर में पास के ही जूते के शोरूम में शीशे के भारी-भरकम गेट को चकनाचूर करते हुए शोरूम में जा घुसा ट्रैक्टर के जादुई हैरतअंगेज कारनामे को देखकर जूता शोरूम के कर्मचारियों के होश उड़ गए बमुश्किल शोरूम कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई जादुई ट्रैक्टर को देखने वालों का तांता लग गया साथ ही लोग दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए हालांकि कंपनी के जूता शोरूम मैनेजर ने मालिक के खिलाफ शो रूम में हुए नुकसान की भरपाई की थाने में तहरीर दे दी है।

किशन कुमार ,ट्रैक्टर मालिक

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in