कासगंज में लम्पी वायरस का कहर

कासगंज-/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–कासगंज में लम्पी वायरस का कहर,लंपी वायरस ले रहा गौवांशो की जान,पशु चिकित्सक और जिला प्रशासन के खोखले साबित हो रहे दावे,एक दर्जन के करीव गौवंशो ने तड़प तड़प कर दी जान,गौवंश की मौत से ग्रामीण हो रहे परेशान,सोरों ब्लॉक क्षेत्र के कुमरौआ ग्राम पंचायत का मामला।