लंपी वायरस ने दी जालौन में भी दस्तक

जालौन/उत्तर प्रदेश:(जीशान राईन)–राजस्थान और अन्य राज्यों से फैले इस लंपी वायरस ने क्या वाकई में जनपद जालौन में दस्तक दे दी है ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं दरअसल जिस तरह से जनपद जालौन का स्वास्थ महकमा हाई अलर्ट पर हो गया है और जनपद जालौन में कई टीमें गठित कर पशुओं की सघन निगरानी कर उन्हें वैकसीनेट करने में जुटी हुई है उससे तो यही लगता है कि लंपी वायरस जनपद जालौन में दाखिल हो गया है जनपद जालौन के कुछ गांवों में पशुओं में इनके प्रारंभिक लक्षण मिले हैं तो आनन फानन में पशु चिकित्सा सेवाओं से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और इन पशुओं को अन्य पशुओं से अलग कर दिया गया है और इनके ब्लड सैंपल लिए गए हैं तथा संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।