प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–दरअसल घटना कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र के बिलराम कस्बे के ही। जहां सुरेश कुशवाह मकान के दूसरी मंजिल पर सुरेश की 18 वर्षीय वेटी शोभा और 20 वर्षीय शिवम का शव पंखे पर अलग अलग दुपट्टा से बंधा हुआ लटक रहे थे। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस, मूर्ति, एएसपी के अलावा डीआईजी दीपक कुमार मौके पर पहुंच गये, और उन्होंने घटना का बारीकी से मौका मुआयना किया। साथ ही दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तो वहीं घटना की वास्तविक हकीकत तलाशने के लिए डाँग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को लगा दिया है। वह साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
मृतक युवक की बहन शीतल ने बताया कि मेरे भाई को घर से भला फुसलाकर ले गए थे मेरे घर पर कोई नहीं था पापा खेत पर गए थे मम्मी खेत पर गई थी मैं स्कूल में गई हुई थी घर चले गए थे बुला करो उन लोगों ने मेरे भाई को मारकर पंखे पर लटका दिया।
घटना को लेकर डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि दो बच्चे थे जिनकी उम्र 17 से 20 साल है और दोनों बच्चे की डेड बॉडी यहां पर पंखे पर लटकी हुई मिली है प्रथम दृश्य प्रतीत होता है दोनों बच्चों ने खुदकुशी कर ली है फांसी लगा ली है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों के परिजनों से बात कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयेंगी उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।दोनों दसवीं क्लास में एक ही स्कूल में साथ साथ पढ़े थे।