March 15, 2025

लव मैरिज एक वर्ष ही चल पाया युवती ने लगाई फांसी पुलिस जांच में जुटी

 लव मैरिज एक वर्ष ही चल पाया युवती ने लगाई फांसी पुलिस जांच में जुटी

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–मऊरानीपुर मोहल्ला नई बस्ती निवासी विवेक कुमार ने मोहल्ले की ही लड़की से एक वर्ष पूर्व लव मैरिज की थी दोनो पति पत्नी का जीवन सुखमय चल रहा था आखिर ऐसी क्या वजह रही कि रात्रि में युवती ने बंद कमरे में फांसी लगा ली सुबह जब महिला नीचे नही आई तब शंका होने पर परिवार जन द्वारा छत पर बने खपरेल को हटाया तो देखा महिला फांसी के फंदे पर झूल गए शोर सुनकर मोहल्ले वाले आए सूचना कोतवाली पुलिस की दी पुलिस ने फांसी के फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया पोस्ट मार्टम के बाद ही फांसी का कारण पता चल सकेगा ।।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in