March 15, 2025

धूमधाम से निकाली गई भगवान बुद्ध की शोभायात्रा

 धूमधाम से निकाली गई भगवान बुद्ध की शोभायात्रा

भोंगाव-मैनपुरी:(दिलनवाज़)-बुद्ध पूर्णिमा समारोह समिति के तत्वाधान मे भगवान बुद्ध की शोभायात्रा नगर मे बैण्डबाजो के साथ निकाली गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री आलोक शाक्य ने भगवान बुद्ध की मूर्ति पर कैन्डिल जलाकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया।

सोमवार को शोभायात्रा नगर के आलू मण्डी से प्रारम्भ होेकर सब्जी मण्डी, जामा मस्जिद, थाना कोतवाली, जगतनगर होती हुई रजवाना रोड स्थित महामाया एकेडमी पर जाकर समाप्त हुई।

इस मौके पर जवाहर लाल शाक्य, गौरव शाक्य, ज्ञानेन्दं्र बौद्ध, पुष्पेन्द्र बौद्ध, ललित मोहन, बबलू रायजादा, टीआर शाक्य टाटा, समाजसेवी दीपेन्द्र शाक्य, महाराज सिंह शाक्य, चेयरमैन प्रतिनिधि अकवर कुरैशी, आर के बौद्ध आदि मौजूद थे। सभा का संचालन श्याम सिंह शाक्य एडबोकेट ने किया।

Bureau