नए लड़कों की टीम बनाकर जनपद में हो रही थी लूट की वारदात

शातिर सोनू बिंद गिरोह के तीन सदस्य लूट के माल व आला कत्ल के साथ गिरफ्तार।
ट्रक लूट कांड का पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण, एसपी ने की पुष्टि, अलाकत्ल के साथ भेजा जेल।
गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:– गाजीपुर पुलिस द्वारा तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, यह तीनों शातिर अपराधी पहली बार साक्ष्यों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े है, एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया है कि ये तीनों शातिर जनपद के कुख्यात अपराधी और लुटेरे सोनू बिंद गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, हथियार और लूट के माल के साथ गिरफ्तार यह तीनों शातिर काफी दिनों से अपराधिक और लूट की वारदातों को गिरोह बना कर अंजाम देते रहे हैं, और पुलिस इन की फिराक में काफी दिनों से थी एसपी गाज़ीपुर ने बताया कि सोनू बिंद जो गाजीपुर समेत पूर्वांचल का एक बड़ा अपराधी और लुटेरा है। यह सब उसी के गैंग सदस्य हैं, और पिछले दिनों एक ट्रक की लूट की वारदात के सफल अनावरण में यह सब गाजीपुर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं, और इसी में इस बात का खुलासा भी हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनू बिंद नए लड़कों की भर्ती अपनी गैंग में करता है और उनसे लूट का कार्य करवा कर उन्हें शातिर अपराधी बनाता है पहली बार पकड़े जाने पर साक्ष्य के अभाव में इन लुटेरों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती है, इस बार साक्ष्य मिलने के बाद इन तीनो गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और इनकी निशानदेही पर इनके सरगना और अन्य लोगों की तलाश जारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि इनके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है वह वाराणसी से लूट कर के यहां लाई गई थी और वाराणसी से लूटी हुई बाइक से गाजीपुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था, जो काफी चौंकाने वाला है, फिलहाल तीनों लुटेरों धीरज कुमार, रविकांत उर्फ जुगनू और अर्जुन उर्फ बुलेट बिंद ये तीनों कोतवाली गाजीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं, इनको आला कत्ल और बरामद लूट के सामान के साथ गिरफ्तार करके कानूनी धाराओं में जेल भेज दिया गया है।