रिफाइंड तेल टैंकर पलटते ही स्थानीय लोगों ने की लूट

कासगंज:(जुम्मन कुरेशी)–-कासगज मथुरा बरेली हाईवे पर अचानक रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलटने से बड़ा हादसा होने से बचा।वहीं टैंकर पलटने की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने वाल्टी व डिब्बा मैं तेल को पुलिस के सामने भरते नजर आऐ।
आपको बतादें कि पूरा मामला यह है कि गुजरात से चलकर उत्तराखंड के किच्छा जा रहा रिफाइंड से भरा टैंकर जैसे ही सोरो कोतवाली क्षेत्र के वराह भगवान की मूर्ति के निकट पहुंचा। तो अचानक टैंकर चालक तिरछा मोड होने के चलते टैंकर की गति को कम नही कर पाया।इसी के चलते टैंकर वराह भगवान की मूर्ति के निकट पलट गया। जैसे ही रिफाइंड तेल टैकर पलटने की सूचना स्थानीय नागरिकों व ग्रामीणों को हुई।तो वहां पर रिफाइंड तेल को भरने के लिए वाल्टी व डिब्बा मैं भरकर ले जाने की लूट मच गई। वहीं जैसे ही रिफाइंड से भरे टैकर पलटने की सूचना सोरो पुलिस को मिली तो आनन फानन मैं भारी पुलिस फोर्स के संग जाकर स्थानीय लोगों व ग्रामीणों को घटना स्थल से हटाया।
वहीं रिफाइंड का टैंकर पलटने से कासगज मथुरा बरेली मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।वहीं पुलिस ने क्रेन से पलटे टैंकर को हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं टैकर चालक सकील खान का कहना है कि वह गुजरात से चलकर रिफाइंड से भरा टैकर लेकर उत्तराखंड के किच्छा जा रहा था।अचानक टैकर तेज स्पीड के चलते त्रीव मोड होने के कारण टैंकर के पटे टूट जाने के कारण टैंकर पलट गया। जिसकी सूचना मालिक को फोन द्वारा दे दी गई है।