नवीन गल्ला मंडी स्थित लोडिंग टैक्सी चालक को एक आड़तिया ने पीटा एवं उसकी टैक्सी का फोड़ा कांच

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी
नवीन गल्ला मंडी स्थित लोडिंग टैक्सी चालक को एक आड़तिया ने पीटा एवं उसकी टैक्सी का फोड़ा कांच
सभी टैक्सी चालकों ने किया काम बंद गल्ला मंडी परिसर में लगभग 2 सैकड़ा से अधिक टैक्सियां है संचालित जो अनाज को ढोने का करती हैं काम।
पूरा मामला सदर कोतवाली अंतर्गत स्थित नवीन गल्ला मंडी का बताया जा रहा है जहां पर आड़तिया ने टैक्सी चालक को पीटा टैक्सी चालकों ने किया काम बंद।