March 15, 2025

लाईफ लाईन हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ 

 लाईफ लाईन हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ 

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर के चांदपुर में लाईफ लाईन हेल्थ केयर सेंटर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया।हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ शकील हाशमी ने फीता काटकर किया है ।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां चांदपुर थाना क्षेत्र के हल्दौर चौक के समीप लाइफलाइन हेल्थ केयर सेंटर हॉस्पिटल का शुभारंभ डॉक्टर शकील हाशमी द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें बच्चों की बीमारियों के साथ-साथ ऑपरेशन की सुविधा भी रखी गई है।

हॉस्पिटल में बेहतरीन डॉक्टरों द्वारा बच्चों की बीमारियों जैसे डायरिया, निमोनिया ,समय पर ना चलना ,मिट्टी खाना, समय पर ना बोलना ,मानसिक या शारीरिक विकास का काम होना ,लंबाई ,वजन मांसपेशी संबंधी बीमारियों का ईलाज तसल्ली बख्श किया जाएगा। हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर एम ए शेख द्वारा हॉस्पिटल शुरू किया गया है डॉक्टर एम ए शेख ने बताया कि हास्पिटल में बेहतरीन डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा हम चांदपुर क्षेत्र की जनता को बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा हॉस्पिटल में देने की कोशिश करेंगे ताकि यहां के मरीजों को चांदपुर से बाहर इलाज के लिए ना जाना पड़े।

Bureau