September 19, 2025
Breaking

कबड्डी प्रतियोगिता में लिबरहेड़ी टीम विजयी

 कबड्डी प्रतियोगिता में लिबरहेड़ी टीम विजयी

मोरना/मुजफ्फरनगर:– कस्बा भोकरहेड़ी इंटर कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में कांटे के मुकाबले में उत्तराखंड की रवि एकेडमी लिबरहेड़ी की टीम ने गांव टनहेड़ा टीम को हराकर जीत हासिल की। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता 32 टीमों ने भाग लिया। प्रथम सेमीफाइनल में गांव टनहेड़ा टीम ने भोकरहेड़ी टीम को 19-24 से, द्वितीय सेमीफाइनल में रवि एकेडमी लिबरहेड़ी ने लिबरहेड़ी क्लब को 22-27 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में रवि एकेडमी लिबरहेड़ी टीम ने टनहेड़ा टीम को 24-27 से हराकर जीत हासिल की। विजेता टीम को 7100 व उपविजेता टीम को 5100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जिले के गांव बसेड़ा निवासी राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल ने युवा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया।

Bureau