पूर्व चेयरमैन में पात्रों को आवास व जल निकासी के संबंध में उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्र

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-बिसवां तहसील व नगर पालिका अन्तर्गत नगर में काशीराम कॉलोनी बने हुए काफी वर्ष हो गया।जांच प्रक्रिया के बाद भी अभी तक पात्र लोगों को कॉलोनी का आवंटन नहीं हो सका। पूर्व चेयरमैन ने ज्ञापन देकर उप जिलाधिकारी से हफ्ते भर में पात्रों को आवास आवंटन की मांग की है। वही नगर में जलभराव की समस्या के समाधान की भी ज्ञापन में पैरवी की है। बिसवां नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अब्दुल अतीक खां ने महिलाओ के साथ मिलकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य को देख कर मांग की है की नगर में काशीराम कॉलोनी बने हुए काफी वर्ष हो गया।
कुछ लोगों को कॉलोनी का अलॉटमेंट हो चुका है। लोग उसमें रह भी रहे। काशीराम कॉलोनी में 57 कॉलोनी खाली पड़ी है।
दिए गए ज्ञापन में बताया गया है की नगर पालिका व उपजिलाधिकारी द्वारा जांच की गई। जिसकी पात्रता सूची बनाकर तैयार कराई गई जो नगर पालिका व उपजिलाधिकारी कार्यालय पर उपलब्ध है। बावजूद अभी तक उन्हें कॉलोनी स्वीकृत नहीं हो सकी। पूर्व चेयरमैन अब्दुल लतीफ खां ने एक हफ्ते में सूची स्वीकृत कर आवास आवंटन किए जाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है।
ज्ञापन में अवगत कराते हुए बताया नगर में जलभराव की समस्या गंभीर है विकास शुल्क से एक समरसेबल लगाकर समस्या के समाधान कराये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर माया देवी, नमिता, प्रतिभा, नीतू सिंह, सविता, सुमनलता,ललिता आदि महिलाए भी मौजूद रही।