तेंदुए का हमला बच्चें की मौत

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–यूपी के बलरामपुर के सोहेलवा वन क्षेत्र के भाभर रेंज में सोमवार को तेंदुए के हमले में एक बच्ची की मौत हो गई ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पिछले दस दिनों में तेंदुए के हमले में दो बच्चो की मौत हो चुकी है । तेंदुए के हमलों से हो रही बच्चो की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । पचपेड़वा थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी सदानंद की 10 वर्षीय बेटी सुनीता सोमवार को मवेशी चराने गांव के बाहर गई हुई थी । तभी तेंदुए ने सुनीता पर हमला कर दिया और उसे उठा कर जंगल में लेकर चला गया । सुनीता को तेंदुए द्वारा ले जाते देख कर गांव के बाहर खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो गांव वाले बचाने के लिए दौड़े। शोर सुन कर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल में भाग गया । गांव वाले बच्ची को लेकर पचपेडवा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी मिलने के बाद वनाधिकारी डा एम सेम मारन मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए । तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की तरफ से पिंजड़े लगाए गए है।
तेंदुए के लगातार हो रहे हमले और हमलों में जा रही बच्चो की जान के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । अभी पिछले सप्ताह भी मजगवा खुर्द गांव में तेंदुए ने हमला कर 11 वर्षीय बच्चे संदीप को मार डाला था । तेंदुए को लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है और किसान अपने खेतों में काम करने से डरने लगे है ।