August 13, 2025

लेखपाल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पहले कार्य का अभी तक नहीं मिला मानदेय

 लेखपाल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पहले कार्य का अभी तक नहीं मिला मानदेय

7 दिन में लेखपाल सम्मान निधि की कैसे करेंगे सत्यापन।

बिछवा/मैनपुरी:–विकास खंड सुल्तानगंज के गांव तिसौली में तैनात लेखपाल रजनीश पांडे ने ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी कुरावली युगांतर त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा है ।साथ ही लेखपालो की समस्याओं के बारे में व पिछले बार किशान सम्मान निधि में किए गए कार्य का मानदेय दिलाए जाने के साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है ।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष प्रदीप यादव व तहसील मंत्री रजनीश पांडे के साथ पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राकेश कुमार सुशील चंद्र रेखा ऋषि पाल विपिन कुमार आदि लोगों के साथ राम अवतार अन्य लोगों ने उप जिलाधिकारी कुरावली युगांतर त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पिछली बार किसान सम्मान निधि में लेखपालों द्वारा सत्यापन कराया गया था साथ ही किसान सम्मान निधि में कई कार्य कराए गए उनका अभी तक लेखपालों को मानदेय नहीं दिया गया ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने बताया कि लेखपालों के पास पहले से ही खसरा फीडिंग स्वामित्व योजना अंश निर्धारण के साथ आईजीआरएस तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों के अलावा विशेष कार्य रहते हैं साथी उस पर किसान सम्मान निधि का 7 दिनों सत्यापन में निस्तारण करा कर देना वेरिफिकेशन करना अपने आप में एक चुनौती है 7 दिनों में यह कार्य लेखपाल किस तरह पूरा कर सकेंगे जबकि एक लेखपाल के पास कई ग्राम पंचायत के साथ कार्यक्रम व सर्किल ग्राम पंचायत का चार्ज है लेखपाल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लेखपाल के कार्य के अलावा अन्य कार्य को न सौंपा जाए।

Bureau