कॉउ प्रोटक्शन के लिए आगे आया लेखपाल संघ निघासन, फंड में दी 21 हजार की धनराशि

9.80 लाख पार पहुंचा काऊ प्रोटेक्शन फंड, बनेगा निराश्रित गोवंश का सहारा
लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–खीरी में इन दिनों अभिनव पहल के तहत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कॉउ प्रोटक्शन फंड बनाया, जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों के जुड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को निघासन तहसील की लेखपाल संघ ने भी स्वेच्छा से 21 हजार की धनराशि का चेक एसडीएम निघासन राजेश कुमार को सौंपा। शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक कॉउ प्रोटक्शन फंड में 09 लाख 80 हजार 13 की धनराशि जमा की जा चुकी है।
निघासन तहसील के लेखपाल संघ के पदाधिकारियों का एक समूह सुबह करीब 10 बजे एसडीएम राजेश कुमार से मुलाकात करके उन्हें कॉउ प्रोटक्शन के लिए बनाए गए फंड में 21 हजार की धनराशि का चेक सौपा। लेखपालों ने एसडीएम से बातचीत के दौरान कहा कि आगे भी कॉउ प्रोटक्शन के लिए प्रयास जारी रखने की बात कही।
डीएम के जनता दर्शन पहुंचे संतोष, काऊ प्रोटक्शन के लिए फण्ड में दी 2100 की चेक
सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रतिदिन की भांति जनता दर्शन में आमजन की शिकायतें सुनकर उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे, इसी बीच उनकी नजर सामने बैठे एक शख्स पर पड़ी। बोले, क्या समस्या है आपकी, उस शख्स ने कहा कि सर ब्लाक रमियाबेहड़ के प्राथमिक विद्यालय होलागढ़ का प्रधानाध्यापक संतोष वर्मा हूं, सर समस्या नहीं बल्कि काऊ प्रोटेक्शन फंड की चेक देने आया हूं। डीएम मुस्कुराए, बोले बड़ा पुनीत काम कर रहे है आप। संतोष ने डीएम को गोवंश संरक्षण व संवर्धन के लिए 2100 की चेक सोंपी।
इन्होंने कॉउ प्रोटक्शन फंड में दिया दान
तहसील निघासन के तहसील लेखपाल संघ ने एसडीएम राजेश कुमार को कॉउ प्रोटक्शन फंड के लिए ₹21 हजार धनराशि का चेक सौंपा। तहसील धौरहरा की राजस्व टीम ने विशेष प्रयास करते हुए कॉउ प्रोटक्शन फंड बैंक खाते में अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा सम्मानित नागरिकों ने अपना सहयोग किया, जिसमें राहुल 501, मधुर गुप्ता 400,L धर्मात्मा 501 ,तुषार श्रीवास्तव 500 ,आयुष 500, पीयूष दीक्षित 251, रितेश वर्मा 251, सुंदरलाल 501, श्रवण यादव 500, किसनु 501, दिव्यांशु 501, चंद्रमोहन मिश्रा 502, रामकुमार 501, राजनारायण 501, सूरज अवस्थी 251, अनुपम दीक्षित 1100, सिद्धार्थ श्रीवास्तव 251, विनय मिश्रा 1100, सुबोध मिश्रा 501, सुधांशु 1100, विकास मौर्य 1100 कुल 21 व्यक्तियों ने रु. 11813 की धनराशि कॉउ प्रोटक्शन फंड में जमा की। आरईएस के सहायक अभियंता केके मिश्रा 3100, सन्तोष वर्मा 1000, अवर अभियंता प्रदीप वर्मा व अजय वर्मा 2-2 हजार, जेई मनीश गिरि, हिमांशु वर्मा, अमित वर्मा, केके रसिक व बृजेश कुमार 1-1 हजार, मनमोहन, विकम यादव, पवन मौर्य, राकेश कुमार,अमित कुमार 500-500। दुग्ध शाला विकास अधिकारी 4200, प्रभारी जीएल वर्मा 1100 सहित अन्य कारकों के सहयोग से कुल 7000।