वकीलों ने जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी )–वकीलों ने जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन,वकील का बिना हेलमेट चालान कटने से नाराज थे साथी अधिवक्ता,बिना हेलमेट बाइक में जा रहे सिपाहियो को रोक कर किया हंगामा,सड़क जाम कर वकीलों ने जताई नाराजगी,बस्ती में वाहन चेकिंग न करने के आश्वासन के बाद खत्म हुआ जाम,कुलपहाड़ कोतवाली कस्बा का मामला।