झांसी जिले के एसएसपी कार्यालय में कानून व्यवस्था की धज्जियां उस समय उड़ी जब सिपाही और रिश्तेदार के बीच लात-घूसे चलने लगे। मारपीट की यह घटना वीडियो और तस्वीरों में कैद हो गई।

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी जिले के एसएसपी कार्यालय में कानून व्यवस्था की धज्जियां उस समय उड़ी जब सिपाही और रिश्तेदार के बीच लात-घूसे चलने लगे। मारपीट की यह घटना वीडियो और तस्वीरों में कैद हो गई।
हुआ यूंकि एक परिवार झांसी में तैनात एक सिपाही के खिलाफ शिकायत लेकर झांसी एसएसपी कार्यालय आया हुआ था। परिवार के सदस्य सिपाही के ससुराल वाले बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि सिपाही उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है। जिस कारण वह अलग रहती है। वह शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय आए हुए थे। आरोपी सिपाही उनका छोटा दामाद है। जब वह शिकायत करने आए हुए थे तभी आरोपी सिपाही ने उनके एक दामाद के साथ मारपीट कर दी। बचाव में दूसरे दामाद ने भी सिपाही के साथ मारपीट की। जिसे वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है। वह न्याय पाने के लिए झांसी एसएसपी कार्यालय आए हुए थे। जब यहां पर वह सुरक्षित नहीं है तो फिर कहां होंगे।