मैगलगंज में स्थित तालाब को अमृत सरोवर में बदलने के लिए किया गया शुभारंभ

लखीमपुर खीरी:(ब्यूरो रिपोर्ट)-अमृत सरोवर का शिलान्यास उपजिलाधिकारी मितौली विधेस कुमार खण्ड विकास अधिकारी पसगवां प्रदीप चौधरी ने दलदल बने तालाब को अमृत सरोवर में बदलने के लिए भूमि पूजन करके शुभारंभ किया।बताते चलें मैगलगंज के फलहारी बाबा मंदिर के पास स्थित तालाब जो पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गया था ।
मीडिया में चली खबरों और समाज सेवकों द्वारा खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी उप जिला अधिकारी मितौली सहित जिला अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया था जिला अधिकारी महोदय ने संज्ञान लेकर खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी को तालाब के कायाकल्प के लिए निर्देशित किया खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी और उप जिला अधिकारी विधेस कुमार ने दलदल बन चुके तालाब को अमृत सरोवर में बदलने का कार्य अपनी देखरेख में शुरू करवाया
इसी क्रम में आज भूमि पूजन के साथ कार्य का शुभारंभ किया गया खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि अमृत सरोवर का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा या तालाब अपनी दुर्दशा के लिए जितना बदनाम था अब अपनी खूबसूरती के लिए ही इतना मशहूर होगा भूमि पूजन के लिए पहुंचे उप जिला अधिकारी और खंड विकास अधिकारी का तालाब के आसपास रहने वालों ने धन्यवाद देख कर खुशी व्यक्त की।
भूमि पूजन के मौके पर जेई आर यस टीएन रस्तोगी जेई एमआई स्वदेश कुमार एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार एपीओ सुमित कुमार पाल सचिव ब्रह्म प्रकाश तिवारी सचिव विवेक वर्मा शिकायतकर्ता समाजसेवी संदीप शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि संदीप पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।