March 15, 2025

राम नगरी पहुची लता मंगेशकर चौराहे पर लगने वाली वीणा

 राम नगरी पहुची लता मंगेशकर चौराहे पर लगने वाली वीणा

अयोध्या/उत्तर प्रदेश:(मोहम्मद तुफैल)–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंशा के अनुरूप अयोध्या अध्यात्म आस्था व संगीत के संगम से जगमग होती है लता मंगेशकर के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि उनकी स्मृति में एक शव की पहचान होगी और वह अब आ गया है।नया घाट चौराहे का नाम लता मंगेशकर चौक होने की घोषणा के बाद नोएडा के पदम श्री से सम्मानित मूर्तिकार रामवी सुतार ने स्वर कोकिला स्व: लता मंगेशकर चौराहे पर लगने वाली वीणा को निर्मित कर अयोध्या को समर्पित कर दिया हैं। लता मगेशकर चौक पर लगने वाली वीणा कुल लम्बाई 40 फुट है जबकि उसका वजन 14 टन है। वीणा ,मां सरस्वती और माँ लक्ष्मी का चित्र श्रद्धालुओं के लिए नया घाट चौक के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा। स्वर कोकिला स्व लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के प्रमुख चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर बनाये जाने की घोषणा किया था जिसके बाद अयोध्या के नया घाट चौराहे को चिन्हित किया गया जहां चौराहे के बीचों बीच यहां भारी भरकम वीणा को लगाया जाना हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की के मंशा के अनुरूप नगर निगम ने नया घाट चौराहे को लता मंगेशकर चौक के नाम से किया डेवलप कर रही हैं।


सरकार ने अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री स्वर कोकिला लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया जायेगा। राम नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को लता मंगेशकर के स्वर में सुनाई देंगे राम धुन।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in