स्वतंत्रता दिवस पर होगा वृहद रोजगार मेले का आयोजन :– मुख्य विकास अधिकारी

देश, प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियां करेंगी प्रतिभाग, प्रशिक्षित युवाओं को मौके पर ही मिलेंगी नौकरी:– विनोद कुमार
मैनपुरी/उत्तर प्रदेश:– मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला सेवा योजन कायार्लय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में 15 अगस्त को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करहल रोड पर किया जायेगा। जिसमें प्रदेश की 30 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा 02 हजार पदों पर भर्ती की जायेगी। उन्होने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कौशल विकास द्वारा 750, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 500, सेवायोजन द्वारा 200 एवं उद्योग विभाग द्वारा कम से कम 50 युवाओं को रोजगार मुहैया कराये जाने का लक्ष्य निधार्रित किया गया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षित बेराजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने और हुनरमंद व कमर्ठ युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा कर उनको आत्म निभर्र बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाऐं संचालित हैं। शिक्षित युवा आसनी से बेहतर नौकरी पा सकें इसलिये जिला सेवायोजन के माध्यम से समय-समय पर रोजगार मेलों का वृहद स्तर पर आयोजन कराया जा रहा है। मेलों में निजी क्षेत्र की अलग-अलग कंपनियां शामिल होंती हैं। सेवायोजन रोजगार का उद्देश्य है कि लोगों को अधिक से अधिक मात्रा में रोजगार के अवसर मिले, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई.टी.आई, स्नातक पास बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी 15 अगस्त को प्रातः 10 बजे अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित होकर मेले में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में अभ्यर्थी का पंजीयन होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि राजकीय विभागों द्वारा अप्रेसटिंश हेतु भी चयन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त मेले में टाटा मोटर्स, अमेजन, पे-टीएम, पीएसएफ सिक्योरिटी सहित लगभग 30 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। रोजगार मेलों में पात्रता के आधार पर राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवक, युवतियों का चयन करते हुए उनको रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा,रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यथीर् अपना आवेदन सेवायोजन पोटर्ल ूूूण्ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर आनलाइन माध्यम से रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकता है।