चलती ट्रेन से कूदा युवक दोनों पैर कटे ललितपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 का मामला

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–चलती ट्रेन से कूदा युवक दोनों पैर कटे मामला ललितपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 का है जहां पर झांसी जिले के बरुआसागर निवासी मोहित तिवारी जो की झांसी से ललितपुर आ रहा था वह सुपरफास्ट गाड़ी 12486 हुजूर साहेब नांदेड़ में बैठ गया ललितपुर रेलवे स्टेशन जैसे ही आया ट्रेन रुकता ना देख मोहित ट्रेन से कूद गया जिससे मोहित प्लेटफार्म एवं ट्रेन के बीच बने गैफ में फंस गया वही मोहित की जान तो बच गई लेकिन उसके दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गए बताया जा रहा है कि मोहित सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम रजवारा अपने मामा के यहां आ रहा था मोहित को आरपीएफ की सहायता से तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से उसको मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया आरपीएफ के द्वारा घटना की जानकारी मोहित के परिजनों को दे दी गई है।