पत्रकारिता को कलंकित करने बाला शातिर अपराधी को ललितपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–पत्रकारिता को कलंकित करने बाला शातिर अपराधी ललितपुर पुलिस के हत्ते चड़ा जो फर्जी खबरो को प्रकाशित कर अपने आप को पत्रकार बताने बाला जिस पर लगभग 16 मुक़्क़दमे दर्ज है वह व्यक्ति गरीब महिलाओं को अपनी ढाल बनाकर प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बदनाम करता एवं उसके ऐबज में ब्लैक भी करता उस व्यक्ति रामदास सर्वोहम को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल भेज दिया है हम आपको बताते चलें कि रामदास सर्वोहम जो कि पेसे से अपने आपको पत्रकार बताता था असल में इसके ऊपर 1 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं वही जिले के रसूखदार लोगों को ब्लैकमेलिंग करना इसका मुख्य पेशा है हम आपको बता दें कि 15 मार्च को एक अज्ञात महिला एवं अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा और ललितपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष को ही फसाने की कोशिश की वही
प्रेस क्लब अध्यक्ष की शिकायत पर ललितपुर पुलिस ने सतर्कता दिखाई और मामले की गहनता से जांच की गई तो यह पूरा षड्यंत्र खुलकर सामने आया जिसका मुखिया रामदास सर्वोहम निकला जो कि अपने आप को पत्रकार भी मानता था पुलिस ने रामदास सर्वोहम को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है और महिला सहित बाकी लोगों की खोजबीन कर रही है