ललितपुर नगरपालिका आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने नगरपालिका ईओ निहालचंद का फूंका पुतला

इन कर्मचारियों ने अपनी वेतन नगरपालिका ईओ से मांगी तो कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया
कर्मचारियों का आरोप नगरपालिका का कार्यकाल खत्म होने के बाद नगर पालिका ईओ मनमाने तरीके से चला रहे हैं नगरपालिका
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका ईओ भ्रष्टाचार में लिप्त है
ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–इन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की लगभग 3 माह से सैलरी रुकी हुई है अपनी सैलरी की मांग को लेकर जमीन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने ललितपुर जिला अधिकारी को वेतन हेतु एक ज्ञापन दिया जिसके बाद अधिशासी अभियंता नगर पालिका भड़क गए जिससे उक्त अधिकारी द्वारा कर्मचारियों से अभद्रता का व्यवहार एवं गाली-गलौच करने का भी आरोप नगरपालिका ईओ पर लगाया है और अपनी उक्त मांगों को लेकर इन कर्मचारियों ने नगर पालिका ईओ का नगर पालिका के नीचे ही पुतला फूंक दिया नगर पालिका ईओ मुर्दाबाद एवं नगर पालिका ईओ हटाओ नगर पालिका ललितपुर बचाओ जैसे नारे भी लगाए।