ललितपुर मंसूरी ममाज चुनाव कमेटी की मिटिंग हुई सम्पन्न


ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–आज जिला मंसूरी समाज समिति ललितपुर की चुनाव संचालन समिति की मीटिंग मोहतरम हाजी लतीफ मंसूरी बाबा की सदारत अध्यक्षता में जनाब इदरीश मंसूरी फौजी नेहरू नगर के निवास पर संपन्न हुई जिसमें चुनाव संचालन समिति के 14 सदस्यों पदाधिकारियों ने भाग लिया चुनाव अधिकारी हमीद मंसूरी साहब ने पूर्व में मीटिंग की कार्रवाई पढ़कर सुनाई उपस्थित सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर कर कार्रवाई की पुष्टि की 11 वार्डों के प्रत्येक गांव प्रत्येक मोहल्लों के जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम तय किए गए तथा 11 वार्ड मतदाता वोटर आईडी प्रभारी बनाए गए जिसमें वार्ड नंबर 1 तालबेहट से अब्दुल नासिर मंसूरी वार्ड नंबर 2 जखौरा इदरीश मंसूरी फौजी वार्ड नंबर तीन बार अब्दुल हनीफ मंसूरी वार्ड नंबर 4 महरौनी साबिर मंसूरी वार्ड नंबर 5 बिरधा नसीम मंसूरी करीम मंसूरी वार्ड नंबर 6 मडावरा बली हुसैन मंसूरी वार्ड नंबर 7 हाजी लतीफ मंसूरी वार्ड नंबर 8 रियाज मंसूरी वार्ड नंबर 9 हाजी अनीस मंसूरी टाल वाले वार्ड नंबर 10 हाजी शब्बीर खान मंसूरी केला वाले वार्ड नंबर 11 हामिद मंसूरी को मतदाता वोटर आईडी बनाने के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया तथा सभी प्रभारियों से गुजारिश की गई कि आप अपने अपने सहयोग के लिए 4से 5समाज के व्यक्तियों को चिन्हित कर कमेटी को सूचित करें यह निश्चित किया गया कि रमजान माह शुरू होने से पूर्व 23 मार्च तक वोटर मतदाता बनाने का कार्य समाप्त किया जाए जिससे कि मई के प्रथम सप्ताह या द्वितीय सप्ताह में चुनाव संपन्न कराए जा सके अगली मीटिंग हाजी अनीस खा मंसूरी ताल वालों के निवास स्थान पर बुलाई जाएगी आवश्यकता अनुसार इस अवसर पर हाजी लतीफ खान मंसूरी बाबा हाजी अनीस मंसूरी ताल वाले अब्दुल हनीफ मंसूरी मुख्य चुनाव अधिकारी अब्दुल नासिर मंसूरी चुनाव अधिकारी हमीद खान मंसूरी सिकंदर मंसूरी रियाज खान मंसूरी नसीम खान मंसूरी इस्माइल खान मंसूरी इंजीनियर नसीर अहमद मंसूरी उम्मेद खान मंसूरी ग्राम प्रधान निवाई साबिर खान मंसूरी बलि हुसैन मंसूरी इदरीश खान मंसूरी फौजी उपस्थित रहे अंत में हाजी लतीफ खान मंसूरी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया मीटिंग का संचालन चुनाव अधिकारी हमीद खान मंसूरी ने किया