ललितपुर कल शाम से लापता किशोर घर में रखे भूसे में दवा मिला शव

ललीतपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–
ललितपुर कल शाम से लापता किशोर घर में रखे भूसे में दवा मिला शव आज सुबह से था किशोर लापता आज 12 वर्षीय किशोर का शव घर मे ही रखे भूसे मे मिलने से इलाके मे मचा हड़कम्प पिता ने लगाया हत्या के आरोप किशोर के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए 6। बहनों में सबसे छोटा भाई वहन ने सुना भाई की हत्या की खबर तो बड़ी बहन की हालत बिगड़ी किया जिला अस्पताल में भर्ती मामला है सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुरा का मृतक किशोर का नाम पवन पुत्र विजय उम्र 12 है!