March 15, 2025

ललितपुर भीषण सड़क हादसा दो चचेरे भाइयों की मौत तो वही एक युवती एवं युवक घायल जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज

 ललितपुर भीषण सड़क हादसा दो चचेरे भाइयों की मौत तो वही एक युवती एवं युवक घायल जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–बता दें कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन स्टूडेंट जो कि रिश्ते में चचेरे भाई है यह तीनों लोग ललितपुर पढ़ाई करने आ रहे थे तो वही इन सब में बड़ा भाई अंशुल उर्फ डल्लू वह अपने साथ दूध भी लिए हुए था यह तीनों सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बुढ़वार से ललितपुर के लिए आ रहे थे कि रिपटा पुल के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे गाड़ी ने एक युवती को भी अपनी चपेट मे ले लिया और यह तीनों चचेरे भाई नाले में गिर गए जिसमें अंशुल उर्फ कल्लू 18 वर्षीय एवं अनुज पुत्र शंकर उम्र 15 वर्षीय इन दोनों चचेरे भाईयो की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं शिवम उम्र लगभग 16 वर्ष एवं निराशा जो कि अपने घर का सामान लेने जा रही थी यह भी घायल हो गई इन सभी को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डाक्टरों ने अंशुल एवं अनुज को मृत घोषित कर दिया तो वही दोनों घायलो का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है परिजनों को जैसे ही दोनों चचेरे भाइयों की मौत की खबर मिली तो मानो परिवार में कोहराम मच गया और रो रो कर बुरा हाल है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in