March 15, 2025

अतिक्रमण पर लेडी सिंघम सख्त, सरकारी नजूल जमीन पर गरजा बुलडोजर

 अतिक्रमण पर लेडी सिंघम सख्त, सरकारी नजूल जमीन पर गरजा बुलडोजर

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:–से है गाजीपुर में अवैध तरीके से नजूल की जमीन पर कब्जेदारी के खिलाफ आखिर कार बुलडोजर चल ही गया। प्रशासन द्वारा मनाही के बावजूद सड़कों की पटरियों के अलावा सरकारी नजूल जमीनों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त है। स्थानीय सदर तहसील क्षेत्र के शहर कोतवाली स्थित गोराबाजार क्षेत्र में लेडी सिंघम प्रतिभा मिश्रा की देख रेख में जिला प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा और गोराबाजार के पास कई वर्षों से नजूल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।

बता दें कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार में कुछ लोगों ने नजूल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। तहसील प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटवाने की नोटिस दी गई, लेकिन आक्रमणकारियों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया बल्कि उसपर अवैध पक्का निर्माण भी करके दूसरी मंजिल बनवाने की जुगत में थे, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी। आज एसडीएम प्रतिभा मिश्र, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा और राजस्व कर्मियों के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्र मौके पर पहुंची और अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।

गाजीपुर में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हो रही सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्रा ने बताया गोरा बाजार का इलाका बाग दारू के नाम से दर्ज है और उसका मालिकाना हक राज्य सरकार के नाम से है ऐसी जमीनों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है शिकायत मिली थी कि कुछ लोग द्वारा पक्का निर्माण कर अवैध रूप से मकान बनवाया जा रहा है जिसे नियमानुसार तोड़कर अवैध अतिक्रमण को रोक दिया गया है उन्होंने कहा कि जो भी अतिक्रमण होंगे सरकारी जमीनों पर या अवैध रूप से सड़कों के किनारे जो भी अतिक्रमण होंगे उन्हें शीघ्र से शीघ्र हटा दिया जाएगा।

प्रतिभा मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट, गाजीपुर

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in