September 19, 2025
Breaking

क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दीया जिलाधिकारी को विज्ञापन 

 क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दीया जिलाधिकारी को विज्ञापन 

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर के क्षेत्र पंचायत सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय में ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के दर्जनों में जिला पंचायत सदस्य पहुंचे और ब्लॉक प्रमुख को उनके पद से हटाने की मांग की मांग पत्र में कहा गया है कि उनकी ब्लाक प्रमुख ममता देवी है जो उनके के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं पत्र में कहा गया है कि उनके क्षेत्र में 126 जिला पंचायत सदस्य हैं जिनमें से अधिक जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख से नाराज हैं।

सदस्यों का कहना है कि ममता देवी ऑफिस में नहीं बैठती बल्कि उनके पिता उदय पाल जी कभी-कभी बैठते हैं ऑफिस में और वे उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते उन्होंने कहा है कि ब्लाक प्रमुख को सीट से हटाकर नया ब्लाक प्रमुख चुना जाए ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके!

Bureau