August 13, 2025

कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी किया हत्या का खुलासा

 कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी किया हत्या का खुलासा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी में दो दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर हुई अमित गुप्ता की गला रेत कर हत्या कांड के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण हत्यारोपी की बहन पर बुरी नियत रखने के शक में हत्या की गई थी।

झाँसी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 नवंबर को उन्नाव गेट बाहर निर्माणाधीन मकान में अमित गुप्ता का शव मिला था। उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए शहर कोतवाली पुलिस की टीम गठित की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाहर भंडेरी गेट निवासी राहुल यादव 24 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिस पर राहुल यादव ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की अमित गुप्ता उर्फ लाला उसकी बहन पर बुरी नियत रखता था इसका उसे शक था। इसके लिए वह कई बार मृतक अमित गुप्ता को मना भी कर चुका था । लेकिन वह तब भी नहीं माना और राहुल यादव ने उसकी हत्या करने की योजना बना डाली।इसी के चलते घटना वाली रात अमित गुप्ता उसे बाहर चबूतरे पर लेटा हुआ मिला। जिस पर राहुल उसे उठाकर पास के निर्माणधीन मकान में ले गया। जहां शराब पी उसके बाद अमित गुप्ता लोहे की बैंच पर लेट गया। तभी मौका पाकर राहुल ने लकड़ी की फट्टी से अमित के सर पर कई बार कर उसे घायल कर दिया। और उसके बाद पत्थर से उसका सर कुचल कर उसी पत्थर से उसकी गर्दन काट दी,और भाग गया। पुलिस ने आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की ब्लेड, पत्थर और लकड़ी बरामद कर ली है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in