August 9, 2025

कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने आज मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया दिलीप यादव को किया गिरफ्तार

 कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने आज मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया दिलीप यादव को किया गिरफ्तार

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–गाजीपुर की सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने आज मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा।मुठभेड़ के दौरान दिलीप यादव के पैर में गोली लग गयी जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।कुछ दिनों पूर्व झारखंड से पश्चिम बंगाल जा रही एक सरिया लदी ट्रक की झारखण्ड में लूट हुई थी जिसमें ट्रक ड्राइवर की हत्या लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।इस ट्रक को पिछले दिनों गाजीपुर में पकड़ा गया था।उस दौरान में पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ हुई थी और एक बदमाश को गोली लगी थी।दो अन्य बदमाश दूसरे दिन गिरफ्तार किये गये थे।आज इसी लूटकांड में शामिल एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।सदर कोतवाली क्षेत्र के सुखदेवपुर के पास सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने ये गिरफ्तारी की है।

Bureau