August 13, 2025

राशन के बदले रुपये बांट रहा कोटेदार

 राशन के बदले रुपये बांट रहा कोटेदार

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराइल कुरैशी)–राशन के बदले रुपये बांट रहा कोटेदार,राशनकार्ड धारकों के साथ हो रहा बड़ा छल,गरीब उपभोक्ताओं को राशन के स्थान पर दी जा रही नगदी,गरीबो को सस्ता अनाज देने की योजना पर बड़ा भ्रस्टाचार,सस्ते अनाज की काला बाजारी कर गरीबों को ठगने का मामला,कोटेदार का रुपये बांटते वीडियो हुआ वायरल,कबरई कस्बे के आजाद नगर इलाके में संचालित सरकारी राशन कोटे का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in