अमृत योग सप्ताह,अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों हेतु डीएम ने की बैठक, किया मंथन

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–पीशासन के निर्देश पर खीरी में 21 जून को अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व 14 से 21 जून के मध्य अमृत योग सप्ताह भव्यता से आयोजित होगा। शुक्रवार की देर शाम इसकी तैयारियों के लिए कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने योग से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियो एवं जिला स्तरीय अधिकारी के संग बैठक ली।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने योग के महत्व को बताते हुए इसको वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने के एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से अपील की कि वह अपने घर के सदस्यों एवं अन्य लोगों को योग करने हेतु प्रेरित करें। अमृत योग सप्ताह एवं अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या “आयुष कवच ऐप” पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा को ध्यान में रखते हुए वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने एवं मानव कल्याण के उद्देश्य से इस बार सभी गांव में अधिक से अधिक लोगों को योग से जुड़ने के लिए क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों को अमृत योग सप्ताह है एवं अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों में आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाएगा। डीएम ने सभी जनपद वासियों से अमृत योग सप्ताह 14 जून से 21 जून के मध्य योग करते हुए अपनी फोटो एवं सामूहिक फोटो आयुष कवच ऐप पर लोड करने की अपील की।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अष्टम योग दिवस एवं अमृत योग सप्ताह के लिए जनपद खीरी को 07 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने अधिकारियों को अमृत योग सप्ताह एवं अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उनके उत्तरदायित्व बताएं। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि जिला स्तरीय अस्तमा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम पुलिस लाइन परिसर में सुबह 6:30 बजे से आयोजित होगा। जिसमें लोग बड़ी संख्या में प्रतिभाग करें। इस दौरान योग प्रशिक्षक की मौजूदगी में अफसरों ने योग की बारीकियां सीखी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने अमृत योग सप्ताह एवं अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ।