September 19, 2025
Breaking

जिला अस्पताल पर किडनी केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

 जिला अस्पताल पर किडनी केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

कासगंज:(जुम्मन कुरेशी)–कासगंज जनपद में बने जिला अस्पताल में आज एक और सुविधा शासन की ओर से बढ़ गई है, जिससे कासगंज जनपद वासियों के साथ साथ आस पास के जनपद वासियो को भी उसका भरपूर लाभ प्राप्त होगा।

आपको बतादें कि कासगंज जनपद में बने जिला अस्पताल में आज किडनी केयर सेंटर का शुभारंभ सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत व जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर ने फीता काटकर किया, जिसके बाद वहां की व्यवस्थाओं को दोनों ने परखा, वही कासगंज में बने किडनी केयर सेंटर से आस पास के जनपद वासियों को भी काफी राहत मिलेगी,इससे पहले किडनी के मरीज अपनी अपनी डायलिसिस कराने के लिए अलीगढ़,सैफई नोएडा जाते थे लेकिन अब कासगंज में बने इस किडनी केयर सेंटर में किडनी के मरीज अपनी डायलिसिस करा सकेंगे, वही जिलाधिकारी ने बताया कि शासन स्तर से मिली टीम के साथ यह किडनी केयर सेंटर चलेगा, जिसका किडनी के मरीज लाभ ले सकेंगे।

Bureau