खीरी के शायर की पुस्तक विमोचन सीतापुर

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता चांद मियां)–खीरी शहर के युवा शायर के काव्य संग्रह “गोहर मोहब्बत के” का विमोचन सीतापुरी की प्राचीन संस्था “बज्म उर्दू सीतापुर” द्वारा किया जायेगा जिसमे वरिष्ठ पत्रकार जिलानी खान, प्रख्यात शायर एवं संचालक वासिफ फ़ारूक़ी ,अधिशाषी अधिकारी खीरी वीरेंद्र कुमार यादव और बज़्म की अध्यक्षता बज्म उर्दू सीतापुर के संस्थापक शायर व पत्रकार मस्त हफ़ीज़ रहमानी करेंगे बता दें कि खीरी ज़िले के सबसे कम उम्र के साहिबे किताब शायर इलियास चिश्ती, जिन्होंने ने गजल के हवाले से एक किताब लिखी है उन्होंने कहा कि बज़्म उर्दू सीतापुर बहुत पुरानी उर्दू संस्था जिसके संस्थापक मस्त हफीज रहमानी और उनके बेटे खुशतर रहमानी इस संस्था को बड़ी कुशलता से चला रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बजम उर्दू सीतापुर इस कार्य को अंजाम दे रहा है। 26 फरवरी रविवार को सफिया एकेडमी बैतुल अकरम पक्का बाग शहर सीतापुर में सुबह 10:30 बजे जिसमें मिर्जा शारिक लहरपुरी , कादिर लखीमपुरी, डॉ मुहम्मद शफी सीतापुरी, डॉ अखलाक अहमद अखलाक, डॉ अहराज अरमान, मोईद रहबर , बशर हरगामी, मंज़र यासीन, याद मोइन अल्वी, कैसर आलमी सहित बड़ी संख्या में कवि और लेखक शामिल होंगे
फोटो: इलियास चिश्ती