7 नवंबर का टोड़ी फतेहपुर में कौशल किशोर मंत्री भारत सरकार के कार्यक्रम हुए रद्द, संभावित 15 नवंबर को होंगे- इंजी विनोद कुमार वर्मा कार्यक्रम संयोजक व आयोजक

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–7 नवंबर का टोड़ी फतेहपुर में कौशल किशोर मंत्री भारत सरकार के कार्यक्रम हुए रद्द, संभावित 15 नवंबर को होंगे- इंजी विनोद कुमार वर्मा कार्यक्रम संयोजक व आयोजक
रात्रि 5 नवंबर को कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन और कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा वार्तालाप से सूचना मिली कि 6 नवंबर प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के कोच्चि में वीवीआईपी का कार्यक्रम लगा दिया है जिस कारण से मंत्री जनपद झांसी नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर में आने में असमर्थ है जिस कारण से टोड़ी फतेहपुर में होने वाले कार्यक्रम नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का संकल्प , ब्लॉक/विकासखंड टोडी फतेहपुर को बनाए जाने के संबंध में जनता से सीधा संवाद,पार्क, विवाह घर का भूमि पूजन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के प्रमाण पत्र वितरित, और जयसिंह राजा एंड ज्योति कुशवाहा के लोकगीत के प्रोग्राम हुए सभी रद्द ।
- मंत्री ने संभावित दिनांक15 नवंबर के लिए समस्त निरस्त हुए कार्यक्रम में आने का समय दिया है*।
आगे भी नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर के विकास के लिए और विकासखंड/ब्लॉक टोड़ी फतेहपुर बनाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले विशिष्टगण,अतिथि गण, वरिष्ठ गण,व्यापारी गण ,पत्रकार बंधु गण, युवा गण, क्षेत्र व नगर वासी गण नगर पंचायत टोली फतेहपुर के कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए और सहयोग व समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद यह कार्यक्रम आगे की दिनांक को सुनिश्चित किया जाएगा ।
कार्यक्रम संयोजक व आयोजक इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा जिला प्रभारी – नशा मुक्त समाज अभियान आंदोलन -कौशल का ने दी जानकारी।