August 8, 2025

कासगंज-पत्नी की हत्या के बाद युवक ने भी की आत्महत्या

 कासगंज-पत्नी की हत्या के बाद युवक ने भी की आत्महत्या

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–

कासगंज-पत्नी की हत्या के बाद युवक ने भी की आत्महत्या,

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के बाद फरार चल रहा था युवक,

गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गढ़का गांव गांव का रहने वाला था आरोपी युवक अजीज,

छह वर्ष से गाजियाबाद के लोनी में रहकर करता था कांच का काम,

हाथों की नसें काटने के बाद फांसी पर लटक कर की आत्महत्या,

गाजियाबाद की एसओजी और पुलिस अजीज की तलाश में जुटी हुई थी,

पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए युवक ने लगाया मौत को गले।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in