22 अप्रैल को होगा कन्या पटेल सामूहिक विवाह सम्मेलन

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:–झांसी बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वाधान में विगत वर्षो से पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जा रहा है बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति गत वर्ष 15 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन महायज्ञ 22 अप्रैल 2023 को प्रातः 8:00 बजे से ब्रज पैलेस मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 के सामने झांसी में आयोजित कर रही है जिसमें मुख्य अतिथि रमा और पी निरंजन सदस्य विधान परिषद झांसी जालौर ललितपुर, अध्यक्षता कालका प्रसाद पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस, विशेष अतिथि सतीश भाई डी पटेल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पाटीदार महासभा गुजरात , मुकेश भाई डी पटेल विधायक मेहसाणा गुजरात के साथ-साथ बुंदेलखंड के स्वजातीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर शिव शंकर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष, गोटीराम निरंजन जिलाध्यक्ष ,मुकेश सचान, विक्रम पटेल, महेंद्र पटेल जेडीयू उत्तम पटेल, बृजेश भाई पटेल, वासुदेव पटेल, राम संजीवन निरंजन दीपक पटेल, राघवेंद्र पटेल, लाखन पटेल स्केंद्र पटेल, पवन पटेल, सुरेश निरंजन, सानंद सचान, चरन सिंह पटेल, बब्बू नैकेरा, अवध निरंजन, बी एल पटेल, प्रेम निरंजन,अमित पटेल, कौशल पटेल, पवन पटेल, जितेंद्र पटेल, सहित आदि लोग उपस्थित रहें।