नवजात बच्ची को नाले में फेक कर फरार हुई कलयुगी निर्दई मां।

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–नवजात बच्ची को नाले में फेक कर फरार हुई कलयुगी निर्दई मां।
हमीरपुर – ममता को शर्मशार कर देने वाला मामला आया सामने,
कलयुगी निर्दई मां ने नवजात शिशु को नाली में फेंका,
जन्म देने के बाद नवजात शिशु को नाले में फेंककर फरार हुई कलयुगी मां,
नाले में पड़े नवजात को देखने के लिए मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़,
नाली में पडे नवजात शिशु को देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी सूचना,
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, साथ ही आस पास लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले में जुटी पुलिस,
मौदहा कोतवाली कस्बा इलाके के हैदरगंज मुहल्ले का मामला…।