September 19, 2025
Breaking

प्रदेश में जंगलराज कायम है,पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन

 प्रदेश में जंगलराज कायम है,पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन

पेट्रोल डालकर हाथ पैर बांध कर युवती की हत्या में जहां आक्रोश व्यक्त है वह वहीं प्रदीप जैन ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि हम हर हाल में आपके साथ है

पुलिस विभाग पर भी पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि एफआईआर गलत दर्ज की गई है जब पिता ने एक नाम दर्ज सहित तीन अज्ञात लोगों को लिखा था फिर भी पुलिस ने ग़लत एफआईआर दर्ज की है

दिल दहला देने वाली घटना आई सामने थाना टोडी फतेहपुर अंतर्गत ग्राम महेवा में एक युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–झांसी तहसील टहरौली थाना टोडी फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम महेवा मेंआज 19/08/2022 को समय करीब सुबह 9:30 बजे सुखनंदन यादव की पुत्री अंजू यादव उम्र लगभग 20 वर्ष मंदिर में पूजा करने हेतु गई थी वहां पहले से घात लगाए ग्राम के ही कुछ युवक युक्ति को जबरन पकड़कर रस्सी से युवती के हाथ पैर बांधकर व पेट्रोल डालकर आग लगा दी आग लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई ग्राम के ही कुछ व्यक्ति गाय चराने हेतु वहां से निकले तब ग्राम वासियों ने युक्ति को देखा युवती आग की लपटों से घिरी हुई थी तब चरवाहों ने इसकी खबर गांव में दी खबर सुनते ही पूरे ग्राम में आग की तरह फैल गई। गांव वालों ने इसकी सूचना टोडी फतेहपुर थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा एवं डीआईजी जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की युक्ति की लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वही परिजनों का आरोप है कि हमारी लड़की को ग्राम के ही कुछ दबंग किस्म के लड़कों ने पेट्रोल डालकर हाथ पैर बांधकर जला दिया है जबकि एसएसपी ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है लेकिन जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी किसी को बक्सा नहीं जाएगा। तथा एसएसपी ने बताया इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।वही युवती के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा इस घटना से पूरे क्षेत्र में एक भय का माहौल बना हुआ है।

Bureau