August 14, 2025

अमृत सरोवर तालाब का संयुक्त सचिव ने किया निरीक्षण

 अमृत सरोवर तालाब का संयुक्त सचिव ने किया निरीक्षण

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)–शमशाबाद अमृत सरोवर तालाब को देख नाराज हुए संयुक्त सचिव खुशबूदार वृक्ष लगवाने के ग्राम प्रधान सचिव को दिए निर्देश।

ब्लॉक क्षेत्र के गांव परम नगर में बन रहे अमृत सरोवर तालाब की हकीकत देखने के लिए पहुंची संयुक्त सचिव मुख्य विकास अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची।

अमृत सरोवर तालाब को देख प्रधान माया देवी और पूर्व प्रधान सुशील यादव की तारीफ की और बरगद का पौधा लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया वही सचिव अरुण कुमार को ब्रंच सही ढंग से बनवाने के निर्देश दिए संयुक्त सचिव ने प्राथमिक विद्यालय मैं बने रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी निरीक्षण किया और महिलाओं से जानकारी ली और महिलाओं से बैठक कर पानी बचाने की सलाह दी।

वहीं विद्यालय के कक्षा चार के छात्र सूर्यांश से पानी के बारे में जानकारी ली वही बैंक बीसी मीनाक्षी से भी बैंक के बारे में जानकारी ली और महिलाओं को जानकारी देने की सलाह दी।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शमीम अहमद, सचिव अरुण कुमार,पूर्व ग्राम प्रधान सुशील यादव, कल्लू यादव आदि लोग मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in