March 15, 2025

जनपद की संयुक्त पुलिस टीम ने 2 शातिर अपराधियो को किया गिरफ्तार

 जनपद की संयुक्त पुलिस टीम ने 2 शातिर अपराधियो को किया गिरफ्तार

तमंचे,कारतूस,मोबाइल व नगद रूपये हुए बरामद

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आज़मी रिज़वी)– स्वाट,सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 2 शातिर अपराधियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 तमंचा,4 अदद कारतूस,चोरी का मोबाइल व नकद रुपये बरामद किये है।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे आज डिजिटल डाटा एनालिसिस व मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर स्वाट,सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 2 शातिर चोरो प्रेम कुमार पुत्र पहलवान दास वर्मा व अवधेश कुमार गुप्ता पुत्र कामता प्रसाद गुप्ता निवासीगण परसौना थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तो के कब्जे से 2 अदद तमंचा,4 अदद जिन्दा कारतूस, चोरी के 12000 रुपये नकद,चोरी का एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।उक्त सम्बन्ध में थाना देवा पर मुअसं 752-753/ 2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि वह अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर राज्य के विभिन्न जनपदो सहित अन्य राज्यो मे भी रेकी कर चोरी की घटनाएं कारित करते है।अभियुक्तो द्वारा दिनांक 19/20-11-2022 को गुरुद्वारा सदर,थाना कैंट जनपद लखनऊ मे आटा चक्की व मेडिकल स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने व दिनांक 21-11-2022 को कुर्सी तिराहा थाना देवा जनपद बाराबंकी मे मेडिकल स्टोर, जनसेवा केन्द्र,राशन की दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल, रुपये व अन्य सामान चोरी करने,देवा फतेहपुर मार्ग सालेहनगर रोड के किनारे टायर की दुकान से पुराने टायर चोरी करने एवं विगत दिनो जमुनहा बाजार थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती मे दुकानो से लगभग 40000 रुपये,एक डीवीआर व किराना का सामान चोरी करने की घटनाएं स्वीकार की गई है।

अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वालि पुलिस टीम मे स्वाट टीम से उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम,उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह,हेड कांस्टेबल अभिमन्यु सिंह,कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, अभिषेक राजवंशी,अंकित तोमर, धनंजय सिंह,कांस्टेबल चालक सुभान अली,नितिन,हरिकान्त यादव, सर्विलांस टीम मे उप निरीक्षक अकिंत त्रिपाठी प्रभारी मीडिया सेल,सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल मजहर अहमद, अफरोज आलम, कांस्टेबल अनुज कुमार,जुबेर अहमद,सुधाकर सिंह भदौरिया, प्रवीण शुक्ला,दिव्यांश यादव तथा थाना देवा से प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह,उप निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय,कृष्णदेव सिंह, शशिकान्त सिंह,हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल बृजेश कुमार प्रजापति,मनीष त्रिपाठी,मुकेश कुमार, कांस्टेबल चालक सुनील सिंह शामिल थे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in