September 19, 2025
Breaking

नियमित टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व चाई की संयुक्त बैठक हुई संपन्न

 नियमित टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व चाई की संयुक्त बैठक हुई संपन्न

लखीमपुर खीरी:(चांद मियां)–नियमित टीकाकरण सुद्रीकरक को लेकर डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ और चाई के संयुक्त तत्वाधान में एक बैठक एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सीएमओ ऑफिस सभागार में हुई। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. धनीराम भार्गव व डिप्टी सीएमओ डॉ. लाल जी पासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. विकास सिंह द्वारा नियमित टीकाकरण को और बेहतर बनाने के लिए कुछ बिंदु बताए गए हैं इनमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्रों को तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया है। जिनमें एमआईएस पोर्टल अपडेशन, मॉनिटरिंग डेटा, सर्विलांस डेटा शामिल है। इसे तीन कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें हाई, मीडियम, और लो कैटेगरी है।

प्रथम चरण में 2 माह के अंदर सुपर विजन ड्यू लिस्ट, एमआईएस पोर्टल पर अपडेट के माध्यम से इसकी पहचान की जाएगी। यूनिसेफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मुकेश चौहान द्वारा बताया गया कि इस दौरान ऐसे लोगों की पहचान भी की जाएगी जिनके द्वारा बच्चों का नियमित टीकाकरण कराने से इनकार किया जा रहा है। ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें समझा-बुझाकर टीकाकरण को पूरा कराया जाएगा। चाई डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र तिवारी द्वारा बताया गया कि इस बैठक में चाई द्वारा एचएमआईएस टूल के माध्यम से कमियों की जानकारी सभी को दी गई।

इस दौरान एंट्री पर चर्चा, वैक्सीन पर चर्चा और पोर्टल पर मौजूद परंतु लागू ना होने वाली वैक्सीनेशन की फील्डिंग पर चर्चा, डाटा वैक्सीनेशन पर चर्चा की गई। साथ ही संपूर्ण टीकाकरण ड्रॉपआउट यानी छूटे हुए बच्चों के डाटा व डेटा वैडिटेशन पर ब्लॉक वाइज सीएचसी अधीक्षक की अध्यक्षता में मीटिंग मासिक समीक्षा किए जाने को लेकर बताया गया। जिससे टीकाकरण को शत प्रतिशत किया जा सके। इस बैठक में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक, बीपीएम व बीसीपीएम शामिल हुए।

Bureau