March 15, 2025

प्रभारी जिला जज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल का किया गया संयुक्त निरीक्षण।

 प्रभारी जिला जज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल का किया गया संयुक्त निरीक्षण।

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार कासगंज जिला कारागार का निरीक्षण जिला जज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किये जाने के दिशा निर्देश हैं। जिसके क्रम में आज प्रभारी जिला जज/अपर जिला जज (प्रथम) अनिल कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मृदाशु कुमार द्वारा पचलाना स्थित जिला कारागार का गहन निरीक्षण किया गया। डीएम व एसपी द्वारा कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। उन्होंने उपस्थित सभी कारागार कर्मियों को निर्देशित किया कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को भी निर्देशित किया गया। भोजन में गुणवत्ता व साफ-सफाई के भी विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये गये। खाने की गुणवत्ता की भी जांच की गई, खाना मेन्यू के अनुसार बनता हुआ पाया गया।

Bureau