August 10, 2025

जन्म दिवस के अवसर पर कन्या के पैर पखारन संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जितेंद्र सोनी

 जन्म दिवस के अवसर पर कन्या के पैर पखारन संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जितेंद्र सोनी

जितेंद्र सोनी जैसे युवा साथ आएं तू बदली जा सकती है समाज की दिशा और दशा- डॉ० संदीप सरावगी

उ०प्र० उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने जन्मदिन पर पखारे कन्या के पैर

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– किसी व्यक्ति द्वारा किए जा रहे नेक कार्य अधिकांशतः आम जनता को प्रभावित करते हैं कई लोग इन बातों से प्रेरणा लेकर स्वयं भी समाजसेवा में तत्पर हो जाते हैं जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी अपने समाजसेवी कार्यों को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं वे असहायों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करते हैं चाहे वह आर्थिक हो पारिवारिक हो या सामाजिक। संघर्ष सेवा समिति हर प्रकार से लोगों की सहायता करने में विश्वास रखती हैं समाजसेवी डॉ० संदीप अब तक सैकड़ों कन्याओं के पैर पखारकर उन्हें विदा कर चुके हैं यह संदेश अब आम जनता में भी फैलने लगा है डॉ० संदीप के समाजसेवी कार्यों से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनी उर्फ जीतू अपने जन्म दिवस के अवसर पर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे उनके जन्मदिवस पर कार्यालय में एक कन्या के विवाह के अवसर पर पैर पूजन का भी कार्यक्रम चल रहा था यह जानकारी प्राप्त कर जितेंद्र सोनी ने यह संकल्प लिया कि आज वह अपने जन्म दिन की शुरुआत कन्या के पैर धोकर करेंगे। उन्होंने समाजसेवी संदीप सरावगी के आदर्शों पर चलते हुए बहन के रूप में निकिता रायकवार के पैर पखारे और उन्हें उपहार देकर विदा किया इसके पश्चात कार्यालय में केक काटकर उनका जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उनका कहना था यह जन्मदिन उनके जीवन का सर्वश्रेष्ठ जन्मदिवस है और उन्होंने प्रण लिया कि वे अपने हर जन्म दिवस पर अवश्य कोई समाजसेवी कार्य कर अपना विशेष दिन सादगी के साथ मनाएंगे। संदीप सरावगी ने कहा किसी भी व्यक्ति के अच्छे कार्यों से सदैव प्रेरणा लेते रहना चाहिए मेरा मानना है अपने पूरे जीवन काल में जितेंद्र सोनी जैसे 10 युवा मेरे साथ खड़े हो जाएं तो उस दिन में अपनी समाज सेवा को सार्थक समझूंगा क्योंकि सामाजिक समस्याओं का समाधान कोई व्यक्ति अकेले नहीं कर सकता इसके लिए जरूरत है टीम वर्क की। एक संगठन मोतियों की माला की तरह होता है जिसमें हर एक मोती दूसरे के समान होता है इसी तरह किसी संगठन के सदस्य तन मन धन के साथ बराबरी से सहयोग करें तो अवश्य ही हम समाज को एक नई दिशा और दशा दे सकते हैं। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से अजय राय महानगर अध्यक्ष, इं विनोद वर्मा जिला अध्यक्ष ग्रामीण, हाजरा रब जिला महामंत्री (महिला प्रकोष्ठ), मीना मसीह जिला उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), नीलू रायकवार जिला मंत्री (महिला प्रकोष्ठ) बसंत गुप्ता, राजू सेन, सुशांत गेंडा, राकेश अहिरवार,अब्दुल रब, विशाल सिलहोटे, आदि सदस्य मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in