झांसी का मेजर ध्यान चंद स्टेडियम का हॉकी मैदान अब होगा दूधिया रोशनी से जगमग

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज रविवार को हॉकी स्टेडियम के चारों ओर फ्लड लाइट के चार पोल लग कर तैयार हो गए। जिसमें बस अब फ्लडलाइट फिटिंग का वर्क बचा हुआ है ,जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

अब झांसी नगर वासियों को अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच दूधिया रोशनी में भी देखने को मिलेंगे ।जिला प्रशासन के सहयोग से स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मेजर ध्यानचंद हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से तैयार हो रहा है। बस कुछ दिन इंतजार करना होगा ।बुंदेलखंड और झांसी नगर के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि नगर के लोग हॉकी अंतरराष्ट्रीय मैच ध्यानचंद स्टेडियम में देख सकेंगे।