झांसी की प्रमुख समस्या,जिला प्रशासन नहीं उठाता कोई ठोस कदम

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आखिर जिला प्रशासन इलाइट चौराहे पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक क्यों नहीं लगाता है जबकि इस प्रमुख चौराहे पर किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यक्रम हो उससे यातायात बाधित होता है ना हीं तो ऐसे कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन से कोई अनुमति होती है हर व्यक्ति आंख बंद करके इलाइट चौराहे पर धरना प्रदर्शन पुतला दहन या फिर कोई और भी कार्यक्रम हो आंख बंद करके कर लेते हैं जिला प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है जिसके कारण इस प्रमुख चौराहे पर हर कार्यक्रम बड़ी आसानी के साथ आयोजित हो जाता है और उसका खामियाजा आम जनता को जाम के झाम में फंसकर चुकाना पड़ता है।
