August 9, 2025

झांसी पुलिस ने चार लाख की ठगी का किया खुलासा

 झांसी  पुलिस ने चार लाख की ठगी का किया खुलासा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–एनजीओ की फंडिंग के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी होने के बाद एक एनजीओ संचालक तथा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी करने वाले एनजीओ संचालक के साथी का अपहरण कर लिया गया तथा उसे बंधक बनाकर सिगरेट से जलाकर यातनाएं दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया। इस सिलसिले में पुलिस ने इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इस मामले का पर्दाफाश करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि बिहार के भोजपुर गांव में रहने वाले दीपक शांडिल्य ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका भांजा आशीष पाठक 19 अक्टूबर को घर से लखनऊ जाने की कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं आया। 25 अक्टूबर को दीपक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भांजे को डॉक्टर विक्रम सक्सेना ने झाँसी जिले के पूछ थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस में बंधक बना रखा है। बिहार पुलिस ने इसकी सूचना झांसी पुलिस को दी। इस पर पुलिस सक्रिय हुई और पूंछ थाना क्षेत्र में सुलेमान के फार्म हाउस पर छापा मारकर आशीष को बरामद कर लिया। एसएसपी ने बताया कि मौके से डॉक्टर विक्रम सक्सेना, सुलेमान तथा अनुराग यादव को गिरफ्तार किया गया है, जबकि विनोद कोरियन, रामजी यादव तथा आशू यादव उर्फ शैलेंद्र मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि डॉ. विक्रम सक्सेना ज्ञान स्थली पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है तथा एक एनजीओ भी चलाता है। आवास विकास में रहने वाला डॉक्टर विक्रम सक्सेना विनोद कोरियन से एनजीओ में करोड़ रुपए की फंडिंग को लेकर संपर्क में था, इसके लिए वह लखनऊ गया और विनोद कोरियन को लगभग साढ़े चार लाख रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन जब फंडिंग के नाम पर उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने विनोद कोरियन के साथ मौजूद उसके साथी आशीष को अपहरण कर गाड़ी में डाला और पूछ थाना क्षेत्र में स्थित सुलेमान के फार्म हाउस पर लाकर बंधक बना लिया। आशीष ने बताया कि उसे बंधक बनाए रखने के दौरान डॉ. विक्रम सक्सेना तथा उसके साथियों ने उसे सिगरेट से जला कर यातनाएं भी दी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in