March 15, 2025

लगातार तीसरे दिन भी गरजी जेसीबी, अतिक्रमण अभियान को एसडीएम ने किया लीड

 लगातार तीसरे दिन भी गरजी जेसीबी, अतिक्रमण अभियान को एसडीएम ने किया लीड

प्रशासन ने अब तक जेसीबी से गिराया 67 अतिक्रमणकारियों का पक्का निर्माण

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता चांद मियां)– जिला मुख्यालय पर सदर चौराहे से संकटा देवी जाने वाले सबसे व्यस्ततम मार्ग पर एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में बुधवार को लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान न केवल प्रभावी तरीके से चला बल्कि प्रशासन की मुस्तैदी से जेसीबी गरजी। बुधवार को अभियान में 30 अतिक्रमणकारियों का जेसीबी से पक्का अतिक्रमण हटा।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के लिए सबसे अहम माने जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की रणनीति पर एसडीएम श्रद्धा सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह के संयुक्त निर्देशन एवं नेतृत्व में लगातार तीसरे दिन कवायद जारी रही। एसडीएम श्रद्धा सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह के संयुक्त निर्देशन में सदर चौराहे से संकटा देवी मार्ग पर 30 और अतिक्रमणकारियों का पक्का अवैध अतिक्रमण जेसीबी से हटवाया गया। पहले दिन 10, दूसरे दिन 27 एवम अब तक 67 अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम सदर स्वयं मौजूद रहकर अतिक्रमण अभियान को लीड करती नजर आई। देर रात तक नगर पालिका परिषद की मशीनों, कार्मिकों के जरिए मलबे को हटाने का काम जारी रहेगा, ताकि सड़क मार्ग पर आवागमन में किसी को असुविधा ना हो।

एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर तब तक अतिक्रमण अभियान प्रभावी रहेगा, जब तक इसे पूर्णतया अतिक्रमण मुक्त नहीं करा दिया जाएगा। गुरुवार को भी वह स्वयं खड़े होकर अतिक्रमण को खाली कराएंगी, जिन लोगों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाया जा रहा, उन्हें प्रशासन न केवल सहयोग दे रहा बल्कि एक-दो दिनों की मोहलत भी दे रहा है। प्रशासन बिना किसी भेदभाव के इस मार्ग को प्रत्येक दशा में अतिक्रमण मुक्त बनाएगा, ताकि आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध कराया जा सके। मेडिकल कॉलेज के लिए इस मार्ग की अहम भूमिका होगी। इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है।

अभियान के दौरान एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, अश्विनी कुमार, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, ईओ नगर पालिका संजय कुमार, दो राजस्व निरीक्षक, सात लेखपाल, एक ट्रक पीएससी, थाना कोतवाली क्षेत्र के सभी उपनिरीक्षक, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in