सदर बाजार के में हुआ जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी की ओपनिंग

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–सदर बाजार के में हुआ जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी की ओपनिंग जिसके संचालक शुभम शुक्ला है उन्हों ने बताया की ये उनकी दूसरी आउटलेट है इसे पहले आवास विकास में जावेद हबीब की एक ब्रांच है जिसके एमडी शुभम शुक्ला है बताते चले की झांसी में वर्तमान समय में सिर्फ दो ही ब्रांच थी बाकी सारी बंद हो चुकी है लिकिन आज झांसी के अंदर सदर बाजार में एक नई ब्रांच का शुभारंभ हुआ अभी झांसी में जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी की तीन ब्रांच होचुकी है शुभम शुक्ला ने बताया कि जावेद हबीब और कई सैलून के मुकाबले सबसे जादा रीजनेबल और अवार्डेड ब्रांच है जावेद हबीब फ्रेंचाइजी खोले हुए कई लोग आज खुद का हेयर सैलून खोले हुए हैं ।