जन चौपाल का हुआ आयोजन

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)– विकास खंड पहला के ग्राम सिकंदराबाद के पंचायत भवन शनिवार को एक जन चौपाल का आयोजन किया गया । इस चौपाल में खंड विकास अधिकारी पहला ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया की सरकार की मंशा हे की ग्रामीणों को सारी सुविधाएं एक ही जगह पर मुहैया हो तथा इसी तरह ब्लॉक के अन्य पंचायतों में आगे भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस चौपाल में कुल 29शिकायती प्रार्थना पत्र सभी विभागों के प्राप्त हुए ।जन चौपाल मैं बीडीओ विवेक मणि त्रिपाठी एडीओ राजकुमार पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अबुल वफा एडीओ पीपी विश्वपाल मिश्रा जे ई आरईयस महेंद्र प्रताप सिंह सींच पर्यवेक्षक रामनरेश अवर अभियंता विद्युत वीरेंद्र कुमार सुपरवाइजर शैल कुमारी प्रधान अंशु वर्मा प्रतिनिधि दिलीप कुमार वर्मा सचिव विमलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।